यहाँ कर्फ्यू का उल्लंघन न करने की अपील करना पुलिस को पड़ा महंगा, निहंग सिखों ने ऐसे किया हमला…

कोराना वायरस को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन के दौरान कोई बाहर किसी जरूरी काम से निकलता है तो उसके पास कर्फ्यू पास होना जरूरी है। लेकिन पंजाब में पुलिस को कर्फ्यू पास महंगा इस कदर महंगा पड़ा कि निहंगों के एक समूह ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हैं।

इसके बाद पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि हमले में एएसआई हरजीत सिंह का हाथ कट गया। इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में एडमिट कराया गया है। हमले में कई अन्य पुलिसकर्मी और मंडी बोर्ड के अधिकारी घायल हुए हैं।

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा, ‘उनसे (कर्फ्यू) पास दिखाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगाए गए अवरोधकों पर टक्कर मार दी।’ उन्होंने कहा कि इसके बाद इन लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।