उत्तर प्रदेश में तीन महिलाओं ने किया ये बड़ा दावा, कह – कोविड-19 के बदले लगाया इसका टिका

मामले में चिकित्सा कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच की जायेगी . उन्होंने कहा कि जो लोग मामले में दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी .

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद महिलाओं को रैबीज निरोधक टीके की पर्ची थमा दी गयी जिसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया .

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली जिले के एक सरकारी अस्पताल में तीन महिलाओं को कोविड-19 (COVID-19) के बजाए रैबीज निरोधक टीका (Rabies Vaccine) लगा दिया गया.

महिलाओं के परिजनों ने शुक्रवार को यह दावा किया . परिजनों ने कहा कि महिलायें सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीका लगवाने जिले के कांधला स्थित स्वास्थ्य केंद्र में गयी थीं .