New Delhi : A group of migrant workers walk to their native places amid the nationwide complete lockdown, on the NH24 near Delhi-UP border in New Delhi, Friday, March 27, 2020. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI27-03-2020_000240B)

महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के लिए भूखे-प्यासे पैदल निकले तीन प्रवासी मज़दूरों ने रस्ते में ही तोड़ दिया दम…

लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मज़दूरों का पैदल ही अपने गृह राज्य जाने का सिलसिला जारी है. कई मज़दूर तो सैकड़ों किलोमीटर तक संघर्ष करते हुए पैदल चलकर घर पहुंच जा रहे हैं, लेकिन कई लोग रास्ते में ही दम तोड़ जा रहे हैं.जहां महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश पैदल जा रहे तीन मज़दूरों की रास्ते में मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

ये तीनों उन हज़ारों लोगों में से हैं, जिन्होंने कोरोनावायरस को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच पिछले कुछ हफ्तों में महाराष्ट्र से अपने गृह राज्यों के लिए पैदल यात्रा की थी. हालांकि, अभी इनके शवों का पोस्टमार्टम किया जाना बाकी है. लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि संभव है कि इन तीनों की मौत का कारण अत्यधिक गर्मी में थकान और शरीर में पानी की कमी हो.