लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे झारखंड के तीन लाख लोग, सीएम ने कहा:’चिंता न करे…’

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा कि लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे झारखंड के करीब तीन लाख लोगों ने घर वापसी के लिए पंजीकरण कराया है और उन्हें बिना किसी ”आनाकानी” के वापस लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर लोग मजदूर हैं।

सोरेन ने कहा, ”करीब चार-पांच दिन पहले जब से हमने ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है तब से करीब तीन लाख लोगों ने घर वापसी के लिए पंजीकरण कराया है।” हालांकि उन्होंने कहा कि जिसने भी पंजीकरण कराया है जरूरी नहीं कि कुछ आर्थिक गतिविधियों के फिर से शुरू होने के कारण वे सब लौटें।