भारत में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का खतरा, संक्रमित मरीजों के नए अकड़े ने इटली, अमेरिका को पछाड़ा

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है और यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 4,213 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस के तेज रफ्तार के कारण हर राज्य में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में अब संक्रमितों की संख्या 22,171 हो चुकी है वहीं यहां मरने वालों की संख्या 832 है। इसके बाद गुजरात में 8,195 लोग कोरोना की चपेट में है जबकि 493 लोगों की मौत यहां इस खतरनाक वायरस के कारण हुई है।