पाकिस्तान के हजारों अभ्‍यर्थियों में से केवल ढाई फीसदी कैंडिडेट ही हुए पास

पाकिस्तान (Pakistan) सरकार के लिए सिविल सेवकों  नौकरशाहों की भर्ती करने वाले संघीय लोक सेवा आयोग (FPSC) की 2019 की लिखित इम्तिहान के आए नतीजे चौंकाने वाले रहे इस इम्तिहान में पास फीसदी केवल 2.56 फीसदी रहा आयोग का बोलना है कि इस इम्तिहान में बैठे हजारों अभ्‍यर्थियों में से केवल ढाई फीसदी कैंडिडेट ही पास हो सके

 

ARY News के अनुसार, संघीय लोक सेवा आयोग (FPSC) की 2019 की लिखित इम्तिहान में 14500 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से केवल 372 ने लिखित इम्तिहान पास की इस तरह इम्तिहान का पास फीसदी केवल 2.56 पर्सेंट रहा

अगले वर्ष से, पाकिस्‍तान की केंद्रीय सुपीरियर सर्विसेज के उम्मीदवारों को अब प्रतियोगी इम्तिहान देने की अनुमति देने से पहले एक आवश्यक स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा

पाकिस्‍तान के ने पहले ही स्क्रीनिंग टेस्ट के निर्णय को मंजूरी दे दी थी