कोरोना वायरस को लेकर चीन के साथ खड़ा हुआ ये देश, कहा अगर कोई भी…

इस वायरस के कारण शरीर का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है जिस कारण व्यक्ति का शरीर गर्म हो सकता है और उसे ठंडी महसूस हो सकती है. व्यक्ति को शरीर में कंपकंपी भी महसूस हो सकती है.

 

 

कोरोना के कारण होने वाली खांसी आम खांसी नहीं होती. इस कारण लगातार खांसी हो सकती है यानी आपको एक घंटे या फिर उससे अधिक वक्त तक लगातार खांसी हो सकती है और 24 घंटों के भीतर कम से कम तीन बार इस तरह के दौरे पड़ सकते हैं. लेकिन अगर आपको खांसी में बलग़म आता है तो ये चिंता की बात हो सकती है.

कोरोना वायरस आपके फेफड़ों को संक्रमित करता है. इसके दो मूल लक्षण होते हैं बुख़ार और सूखी खांसी. कई बार इसके कारण व्यक्ति को सांस लेने में भी दिक्कत पेश आती है.

इस वर्ष उत्‍तर कोरियाई नेता का यह दूसरा बधाई संदेश है। किम ने इसके पूर्व भी कोरोना वायरस के संबंध में चीनी राष्‍ट्रपति को संदेश भेज चुके हैं।

किम ने पहला बधाई संदेश जनवरी में भेजा था। इस संदेश में भी उन्होंने वायरस के खिलाफ बीजिंग की लड़ाई के लिए अपने समर्थन को दर्शाया था।

अपने मौखिक संदेश में किम जोंग उन ने चीनी राष्‍ट्रपति के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की है। किम ने कहा है कि शी जिनपिंग के नेतृत्‍व में पार्टी ने लगातार बड़ी सफलता हासिल की है।

वह निरंतर पार्टी का विस्‍तार कर रहे हैं। उत्‍तर कोरियाई नेता ने कहा कि जिनपिंग बुद्धिमान है और उनके मार्गदर्शन में चीन अंतिम जीत हासिल करेगा।

आठ दिन पूर्व भी किम जोंग उस समय सुर्खियों में रहे ज‍ब 20 दिनों तक अद्श्‍य रहने के बाद वह अचानक अटकलों पर विराम देते हुए प्रगट हो गए।

1 मई को उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग 20 दिन बाद पहली बार सबके सामने आए। किम ने यहां एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री का उद्घाटन किया।

गौरतलब है कि किम 11 अप्रैल को पार्टी पोलित ब्यूरो की मीटिंग के बाद से सार्वजनिक रूप से किसी को नजर नहीं आए थे। यहां तक कि किम 15 अप्रैल को अपने दादा किम इल सुंग की याद में होने वाले सालाना कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे।

उत्‍तर कोरियाई नेता किम-जोंग-उन ने चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को एक मौखिक संदेश भेजा है। इस संदेश में किम ने कोरोना वायरस के प्रसार को बेहतर ढ़ग से रोकेने के लिए बीजिंग की प्रशंसा की और बधाई दी है।

उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग का यह बयान इसलिए भी उपयोगी है, क्‍योंकि जब अमेरिका सहित अन्‍य यूरोपीय देश कोरोना वायरस के प्रसार के लिए चीन को दोषी मान रहे हैं.

ऐसे में किम को जिनपिंग को बधाई देकर अपनी दोस्‍ती का निर्वाह किया है। इस बधाई का एक और भी संकेत है कि किम ने साफ कर दिया है कि वह संकट की घड़ी में चीन के साथ खड़ा है।