इस महिला ने यहाँ बिताए 288 दिन, रचा इतिहास, जानकर लोग हुए हैरान

अमेरिका की जानी मानी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की महिला वैज्ञानिक क्रिस्टिना कोच ने लगातार एक ही फ्लाइट में 288 दिन अंतरिक्ष में बिताकर शनिवार को इतिहास रच दिया है

 

छह फरवरी 2020 को वे वापस पृथ्वी पर लौटेंगी तो अंतरिक्ष में 328 दिन से अधिक समय बिता चुकी होंगी 14 मार्च 2019 को इन्होंने नासा के लिए फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी इससे पहले सेवानिवृत्त अंतरिक्ष यात्री मार्क केली ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में लगातार 438 दिन बिताया था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहते हुए क्रिस्टिना कोच अंतरिक्ष में चार बार स्पेसवॉक कर चुकी हैं 18 अक्टूबर को पहली बार कोच ने अपनी साथी अंतरिक्ष यात्री जेसिका मीर के साथ स्पेसवॉक किया था मालूम हो कि 15 महिला वैज्ञानिकों ने स्पेसवॉक किया है लेकिन हर बार उनके साथ पुरुष अंतरिक्ष यात्री थे कोच  जेसिका ने बिना किसी पुरुष साथी के स्पेसवॉक किया था

अगर आपको नही पता तो बता दे कि अंतरिक्ष यात्री होने के साथ क्रिस्टिना को योग करना, दौड़ना, पर्वतारोहण, नाव चलाने के साथ फोटोग्राफी करने  घूमने का शौक है अमेरिकी महिला अंतरिक्ष यात्री पेगी विंस्टन अमेरिका के इतिहास में 665 दिन अंतरिक्ष में गुजार चुकी हैं हालांकि उन्होंने ये समय पांच भिन्न-भिन्न फ्लाइटों के जरिए बिताया है क्त्रिस्स्टिना कोच पेगी को अपना आदर्श मानती हैं उन्हें अपनी हीरोइन कहती हैं