कोरोना वायरस को ख़त्म करने के लिए तैयार हुआ ये इंजेक्शन, ऐसा होगा असर

इस बीच एक अच्छी खबर भी है। अगले महीने अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के वैज्ञानिक Corona Virus के वैक्सीन का परीक्षण यानी ह्यूमन ट्रायल करेंगे। जो Corona Virus को समाप्त करने का काम करेगा।

 

अगले महीने यानी अप्रैल से इस वैक्सीन का इंसानी परीक्षण शुरू होगा। इस वैक्सीन को यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन और अमेरिकी दवा कंपनी मॉडर्ना और इनवोइओ ने मिलकर बनाया है।
हिन्दी वेबसाइड में प्रकाशित खबर के मुताबिक, यदि इंसानों पर कोरोना के वैक्सीन का परीक्षण सफल होता है तो उस टीके से विश्व भर के Corona Virus से संक्रमित लोगों का उपचार किया जाएगा।

Corona Virus की चपेट में अब पूरे विश्व आ चुकी है। देश में Corona Virus से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

घातक Corona Virus की चपेट में आने से विश्वभर में अबतक 3 हजार 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 4 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं। ये वायरस लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है।