हिंदुस्तान में पहली बार होगा ये, 3500 किमी होगी मारक क्षमता

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) आज समुद्र के अंदर न्यूक्लियर मिसाइल (Nuclear Missil) परीक्षण करने जा रहा है

हिंदुस्तान (India) की ओर से इस न्यूक्लियर मिसाइल को K-4 का नाम दिया गया है यह मिसाइल 3500 किलोमीटर दूर तक सटीक निशाना साध सकती है यह देश की दूसरी अंडरवॉटर मिसाइल (Underwater Missile) है

K-4 न्यूक्लियर मिसाइल से पहले हिंदुस्तान ने B0-5 न्यूक्लियर मिसाइल का पास परीक्षण किया था इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर से भी अधिक बताई जा रही थी रक्षा सूत्रों के मुताबिक K-4 हिंदुस्तान की सबसे ताकतवर अंडरवॉटर मिसाइल होगी बताया जाता है कि K-4 न्यूक्लियर मिसाइल का परीक्षण पिछले महीने ही करना था लेकिन किसी कारण से इसे टाल दिया गया था

हिंदुस्तान अगर K-4 न्यूक्लियर मिसाइल का पास परीक्षण कर लेता है तो वह अमेरिका, फ्रांस, चीन, ब्रिटेन  रूस के बाद छठा ऐसा देश होगा जिसके पास वॉटर न्यूक्लियर मिसाइल होगी देश की पहली न्यूक्लियर आर्म्ड सबमरीन आईएनएस अरिहंत को अगस्त 2016 में नेवी को सौंपा गया था उस समय से ही इस बात को लेकर चर्चा थी कि आईएनएस अरिहंत से ही न्यूक्लियर मिसाइल को दागा जाएगा