आज से दोपहिया वाहनों पर लगाना होगा ये, नहीं लगेगा 5000 का जुर्माना

राजधानी में एक नवंबर (आज) से प्रारम्भ हो रहे यातायात माह पर विशेष अभियान चलाकर न सिर्फ लोगों को जागरूक किया जाएगा, बल्कि नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
 एएसपी यातायात पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि यातायात माह के दौरान ज़िंदगी रक्षा हेलमेट, शीट बेल्ट, प्रदूषण प्रमाणपत्र से जुड़े नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से निपटा जाएगा. इसके साथ एकल दिशा और रॉग साइड चलने वालों पर विशेष नजर रहेगी.

इस बार यातायात माह ‘सड़क सुरक्षा, ज़िंदगी रक्षा’ के स्लोगन के साथ मनाया जाएगा. 1090 चौराहे से शुक्रवार शाम 4 बजे विशेष अभियान का उद्घाटन एडीजी जोन एसएन साबत, आईजी रेंज एसके भगत  आईजी यातायात दीपक रतन करेंगे. एक महीने में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. वहीं विशेष वाहन चेकिंग अभियान भी प्रारम्भ किया जाएगा. लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला, नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे  नियमों से संबंधित पर्चे बांटे जाएंगे.नाबालिग के हाथ में न दें वाहन
एएसपी यातायात पूर्णेंदु सिंह के मुताबिक, सारे महीने में दो पहिया पर दोनों सवारियों (चार साल से ऊपर) के हेलमेट और तीसरी सवारी, निर्धारित गति सीमा से तेज चलाने वाले वाहन चालक, चार पहिया वाहन में शीट बेल्ट, वाहन चलाते वक्त नशा और मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले, नाबालिग के हाथ में वाहन, बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट, लाइसेंस और बीमा प्रमाण लेटर वाले  एकल दिशा और रॉन्ग साइड में वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया जाएगा. अगर इसके बाद भी कोई नहीं मानता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.

नियम तोड़ने पर तय है जुर्माना
अपराध–पहले–अब
हेलमेट न पहनने पर–100–1000
सीट बेल्ट न लगाने पर–100–1000
मोबाइल से बात करने पर–1000–5000
खतरनाक ड्राइविंग पर–1000–5000