आज से 15 साल पहले यूट्यूब के लांच होने पर सबसे पहले ये विडियो हुआ था अपलोड

यूट्यूब  आज 24 अप्रैल 2020 को पूरे 15 साल का हो गया। दिन तो आज का ही था यानी 24 अप्रैल लेकिन साल 2005 था जब यूट्यूब पर पहला विडियो अपलोड किया गया था। यू ट्यूब पर पहला विडियो यू-ट्यूब के ही को-फाउंडर जावेद करीम ने अपलोड किया था।

यूट्यूब के इस पहले वीडियो में जावेद सैन डियागो, कैलिफोर्निया के एक ज़ू में दिखाई दे रहे हैं। यह विडियो क्लिप 18 सेकंड का है। विडियो को जावेद के ही दोस्त याकोव लापित्स्की ने रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो को ‘मी एट द जू’ (Me at the Zoo) नाम से अपलोड किया गया था।

‘मी एट द ज़ू’ नाम के इस विडियो को 9 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। इस विडियो में जावेद चिड़ियाघर में हाथियों के सामने खड़े होकर उनके बारे में बात कर रहे हैं। विडियो में जावेद कहते हैं कि इस जानवर के बारे में सबसे दिलचस्प है कि इसकी सूंड बहुत, बहुत, बहुत लंबी होती है