राजस्थान से 1100 श्रमिकों और तीर्थयात्रियों को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई ये ट्रेन….

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। 4 मई से कुछ छूट के साथ लॉकडाउन को 2 हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया गया है। ऐसे में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरो को घर पहुंचाने के लिए रेल मंत्रालय ने श्रमिक स्पेशल रेल चलाई हैं।

वहीं अन्य को बसों के माध्यम से राज्य के अन्य स्थानों पर उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस नियमों का पालन करते हुए कोच को खाली किया गया।

मंगलवार को राजस्थान से 1100 से ज्यादा श्रमिकों और तीर्थयात्रियों को लेकर एक ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के दानकुनी पहुंची। यात्रिओं का फूलों से स्वागत किया गया।

स्वास्थ्य विभाग ने स्टेशन के बाहर एक शिविर लगाया है। स्वास्थ्य कर्मचारी महिलाओं तथा बच्चों समेत 1,186 यात्रियों की जांच करेंगे। सूत्रों ने बताया कि जिन यात्रियों में लक्षण दिखेंगे उन्हें जरूरी चिकित्सीय इलाज मुहैया कराया जाएगा।