इस बार 23 जनवरी को होगी गणतंत्र दिवस की, जानिए ये है वजह

23 जनवरी को सुबह सवा नौ बजे से परेड के तिलक मार्ग क्रॉसिंग तक पहुंचने तक सी-हैक्सागॉन-इंडिया गेट बंद रहेगा। 23 जनवरी को सुबह दस बजे के बाद तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग आदि पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

 

बुंदेला ने कहा कि उत्तरी दिल्ली से दक्षिण की तरफ जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट व रिंग रोड होकर जा सकते हैं।

इसके अलावा सफदरजंग मदरसा से लोधी रोड टी प्वाइंट, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौलाकुंआ, वंदेमातरम मार्ग, शंकर मार्ग, पार्क स्ट्रीट अथवा मंदिर मार्ग से जा सकते हैं। पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली जाने के लिए रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड,लोदी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौलाकुआं, वंदेमातरम मार्ग, शंकर मार्ग, पार्क स्ट्रीट अथवा मंदिर मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके साथ ही रिंग रोड, बुलेवर्ड मार्ग, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी रोड, फैज रोड, वंदेमातरम मार्ग, शंकर मार्ग से जा सकते हैं। इसके अलावा इसके अलावा रिंग रोड, आईएसबीटी, चांदगी राम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, माल रोड, औजादपुर तथा पंजाबी बाग जाया जा सकता है।

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 9:50 बजे विजय चौक से शुरू होगी जो राजपथ, इंडिया गेट आउटर सर्कल, तिलक मार्ग, आईटीओ, बहादुरशाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट और दरियांगज के नेताजी सुभाष मार्ग से होती हुई लाल किला मैदान में पहुंचेगी।

दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) एन एस बुंदेला के अनुसार लोग पहले से अपनी यात्रा को प्लान कर लें। सुबह नौ बजे से लेकर साढ़े बारह बजे तक परेड रूट की तरफ आने से बचें।

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को शाम छह बजे से 23 जनवरी को परेड खत्म होने तक राजपथ विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरी तरह बंद रहेगा। इसी प्रकार 22 जनवरी की रात 11 बजे और परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह मार्ग आदि जगहों से राजपथ पर ट्रैफिक को क्रॉस करने पर प्रतिबंध रहेगा।