इस बार आईपीएल में अंबाती रायडु करने वाला है ये खतरनाक काम, धोनी भी तैयार

आईपीएल 2016 तक वे लगातार मुंबई टीम के अहम हिस्सा रहे. हर साल उन्होंने लगभग 300 रन बनाए. लेकिन 2017 में यह खिलाड़ी चोटों से जूझता रहा. इस वजह से खेल में भी गिरावट रही. पांच मैच में वे 91 रन बना सके.

ऐसे में मुंबई ने आईपीएल 2018 की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर लिया. ऐसे में कई टीमों ने उनमें रुचि दिखाई लेकिन बाजी चेन्नई ने मारी. उसने 2.2 करोड़ रुपये में रायडु को खरीद लिया.

इस टीम के लिए पहले ही सीजन में रायडु ने झंडे गाड़ दिए. उन्होंने 16 मैच में 602 रन बनाए. यहां उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका मिला. इसके चलते उन्होंने आईपीएल करियर का पहला शतक भी लगाया. इस सीजन में चेन्नई ने तीसरी बार खिताब जीता.

अंबाती रायडु ने अभी तक 159 आईपीएल मैच खेले हैं और 29.50 की औसत से 3659 रन बना चुके हैं. वे एक शतक के साथ ही 19 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने 2010 में मुंबई के साथ आईपीएल करियर शुरू किया.

फिर आठ सीजन तक इस टीम में ही रहे. यहां वे मुख्य रूप में लॉअर ऑर्डर में खेलते थे. साथ ही विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते थे. 2010 में पहले ही सीजन में उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित कर दी.

उन्होंने 14 मैच में दो अर्धशतकों की मदद से 356 रन बनाए. इस सीजन में मुंबई ने पहली बार फाइनल खेला था. इस प्रदर्शन के चलते मुंबई ने आईपीएल 2011 की नीलामी से पहले रायडु को रिटेन किया. वे इस भरोसे पर खरे भी उतरे. उन्होंने 2011 में 395 और 2012 में 333 रन बनाए.

अंबाती रायडु के लिए आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म रहा है जिसने उनके करियर को संजीवनी दी. पहले मुंबई इंडियंस और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बढ़िया खेल के जरिए उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

अंबाती रायडु (Ambati Rayudu) ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों में ही खेले हैं. वे दो अलग-अलग मौकों पर खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं.

जब मुंबई इंडियंस ने 2013 में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती तब रायडु वहीं थे. फिर 2015 और 2017 में जब रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई फिर से चैंपियन बनी तब भी वे वहीं थे. बाद में आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की खिताबी जीत में भी अंबाती रायडु की हिस्सेदारी रही है.