हुमा कुरैशी के इस स्टाइलिश अंदाज ने मचाया कहर, बार – बार लोग देख रहे तस्वीर

अब उनकी तस्वीरें सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी हुईं हैं। आप देख सकते हैं हुमा ने इस इवेंट के लिए पर्पल कलर का क्रॉप-टॉप कैरी किया और उसके साइड पर टाई डिटेलिंग की गई है।

 

आप देख सकते हैं ये ड्रेस एल्बो-लेंथ पफ स्लीव्स वाली है। इसी के साथ में अदाकारा ने मैचिंग ड्रॉप्ड स्कर्ट पहना जिसके साइड में जिपर लगा हुआ है।

यह थाई हाई स्लिट ड्रेस हुमा पर बहुत ही सुंदर लग रही है। वैसे इन तस्वीरों में नजर आ रहा है कि अपने इस ड्रेस के साथ हुमा ने गोल्ड एक्सेसरीज कैरी की और मैचिंग ब्रासलेट के साथ डेलीकेट नेकलेस कैरी की।

हुमा कुरैशी को उनकी दमदार एक्टिंग से लेकर उनके दमदार फैशन तक के लिए जाना जाता है। हुमा एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं हैं।

जो उन्हें देख लेता है बस देखता ही रह जाता है। हाल ही में हुमा अपनी फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में पहुंची थीं इस दौरान उन्होंने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा।

जी दरअसल इस इवेंट के दौरान हुमा बेहद खूबसूरत लग रही थीं और अब हुमा के फोटोज चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं। आप देख सकते हैं इवेंट में हुमा एकदम लेडी बॉस वाले अवतार में पहुंची थीं।