कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए अपनाए यह सरल ब्यूटी टिप्स

ज़्यादातर लड़कियों लंबे बाल रखना पसंद करती हैं लेकिन आजकल की दौड़ भाग भरी जिंदगी में लंबे बालों को मैनेज करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है यही वजह है कि अब छोटे बाल रखने का प्रचलन भी बढ़ा है सीधे बालों एक बार मैनेज किया भी जा सकता है लेकिन बात जब कर्ली बालों की हो तो बहुत ज्यादा मुश्किलें आती हैं क्योंकि कई बार बहुत ज्यादा देखभाल के बाद भी कर्ली बाल बहुत ज्यादा ड्राई  फ्रिज़ी हो जाते हैं ऐसे में बालों में कंघी करने में भी बहुत ज्यादा परेशानी होती है आइए जानते हैं कर्ली बालों को कैसे करें मैनेज

बाल वाश करने के तुरंत बाद इसे पोछें नहीं बल्कि कंघी कर लें कर्ली बाल सूखने के बाद सुलझाने में बहुत ज्यादा कठिनाई होती है जबकि पहले की कंघी कर लेने पर बाल अच्छे से सुलझ जाते हैं  उनके कर्ल्स बरकरार रहते हैं

कर्ली बाल वालों को सैटिन के कपड़े से बना तकिया प्रयोग करना चाहिए ताकि आपके बाल ज्यादा टूटें नहीं रात में सोते से पहले बालों को एकसाथ ऊपर उठाकर एक क्लचर लगा लें जिससे कि बालों में बाउंस  कर्ल्स बरकरार रहें

करली बालों को तौलिये से पोंछेने की स्थान एक सूती टी शर्ट से सुखाएं बाल धोने के बाल टी शर्ट को बालों में अच्छे से लपेट लें जब लगे कि बालों का सारा पानी टी शर्ट में अब्सोर्ब हो गया है तो इसे खोलकर बाहर रख दें इससे बालों में ड्राईनेस  फ्रिज़ीनेस नहीं रहेगी  इनमें स्मूथनेस भी बनी रहेगी

कर्ली बालों को सुलझाने  झाड़ने के लिए मोटे दांतों वाले कंघे का प्रयोग करें इससे बाल उलझकर टूटने से बचेंगे बालों को वाश करने से पहले ब्रश से सुलझा लें कर्ली बालों को झाड़ते वक्त पाहले बालों के सिरे को कंघे से सुलझाएं इसके बाद नीचे के बाल सुलझाते हुए आहिस्ता आहिस्ता ऊपर की तरफ कंघी