इस गंभीर बीमारी के चलते इस दिग्‍गज एक्टर का अक्स्मित हुआ निधन, फिल्‍म इंडस्‍ट्री में मचा शोक का माहौल

बॉलीवुड के मकबूल के बारे में बुरी खबर आ रही है. दिग्‍गज अभिनेता इरफान खान (54 साल) का निधन हो गया है. मुंबई के कोकिला बेन अस्‍पताल में बुधवार को उन्‍होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में शोक का माहौल है.

इरफान खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी. कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के चलते इरफान खान अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे. कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में उन्‍होंने वापसी की ‘अंग्रेजी मीडियम’ फिल्म की शूटिंग की थी.

फिल्‍म निर्देशक शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर देते हुए ट्वीट किया, मेरा प्यारा दोस्त इरफान. तुम लड़े लड़े लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. सुतापा बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी. सुतापा! इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया. ओम शांति. इरफान खान को सलाम.