मोनालिसा के इस रोमांटिक गाने ने मचाया कहर, देख लोगो को लगा करंट

इस गाने को पवन सिंह ने गाया है. ‘पाला सटाके’ गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. जबिक इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. ये गाना फिल्म ‘सरकार राज’ का है.

 

फिल्म में पवन सिंह, मोनालिसा, रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी हैं. पवन सिंह और मोनालिसा की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते हैं. दोनों के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं.

बता दें कि मोनालिसा और पवन सिंह कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, जिसमें ‘सैंया जी दिलावा मांगेले’, ‘जिद्दी आशिक’, ‘रंग दे प्यार के रंग में’ सहित कई फिल्में शामिल हैं.

मोनालिसा और पवन सिंह का भोजपुरी गाना ‘पाला सटाके’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने में मोनालिसा और पवन सिंह की बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है.

इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा यानी 12,915,658 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में मोनालिसा का जबरदस्त डांस और बोल्ड अवतार फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.

इस गाने को वेब म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. मोनालिसा गाने में लाल साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वहीं पवन सिंह लाल रंग कुर्ता धोती पहने दिख रहे हैं.