बच्चों के लिए नाश्ते में आज बनाए ब्रेड वस्तु टोस्ट, देखे इसकी रेसिपी

बच्चों के लिए नाश्ता तैयार करना अपने आप में एक बड़ा टास्क होता है दरअसल बच्चे एक ही तरह का नाश्ता करने में ऊब जाते हैं उन्हें हमेशा कुछ नया खाना चाहिए होता है अगर आप बच्चो को कुछ नया फूड आइटम देना चाहती हैं, जो उन्हें बिल्कुल पसंद आए तो आप उन्हें नाश्ते में ब्रेड वस्तु टोस्ट दे सकती हैं सरलता से तैयार हो जाने वाली यह रेसिपी बच्चों को घर पर पिज्जा जैसा टेस्ट दे देती है शिमला मिर्च, कॉर्न, पनीर जैसे हेल्दी आइटम्स से तैयार होने वाला ये नाश्ता बच्चों के लिए बहुत ज्यादा हेल्दी भी है आइए जानते हैं कि इस रेसिपी को घर पर कैसे बनाया जाए-

ब्रेड वस्तु टोस्ट बनाने के लिए सामग्री-

ब्रेड स्लाइस- 4
प्याज- 1
कॉर्न- 2 बड़े चम्मच
हरी मिर्च – 1
नींबू का रस – 1 चम्मच

मोजरेला वस्तु स्लाइस
काली मिर्च पाउडर- जरा सी
ऑरेगेनो- 1 छोटी चम्मच
शिमला मिर्च- 1
धनियापत्ती- 1 बड़ा चम्मच
वस्तु स्लाइस- आवश्यकतानुसार

ब्रेड वस्तु टोस्ट बनाने की विधिः

ब्रेड वस्तु टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले प्याज, हरी मिर्च, शिमला मिर्च  धनिया पत्ती को छोटा-छोटा काटकर एक प्लेट में रखे लें इसी मिलावट में ऊपर से कॉर्न मिला लें इसके बाद नींबू का रस, ऑरेगेनो  काली मिर्च पाउडर डालें  मिलावट को अच्छी तरह से मिला लें अब धीमी आंच पर नॉन स्टिक तवा रखें  इस पर ब्रेड को हल्का-हल्का सेंक लें जब सभी ब्रेड सिक जाएं तो उन पर पहले से तैयार मिलावट फैलाएं  ऊपर से वस्तु स्लाइस रखें एक एक कर सभी ब्रेड तवे पर रखें  ऊपर से किसी बड़ी थाली से उसे ढंक दें 5 मिनट में वस्तु हल्का सा पिघलने लगेगा, तब आप इसे आंच से उतार लें तैयार ब्रेड वस्तु टोस्ट हेल्दी शेक के साथ बच्चों को नाश्ते में सर्व करें