इस राशी के जातको को भूल से भी ऐसे लोगो पर नहीं करना चाहिए भरोसा, देखे अपना राशिफल

आपके लिए आज का दिन शुभ हो, अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।

मेष-
सितारा धन लाभ तथा कारोबारी कामों के लिए उत्तम, यत्न करने पर कोई कामकाजी प्रोग्राम मैच्योर हो सकता है।

वृष-
किसी राजकीय काम में यत्न करने पर कोई बाधा मुश्किल हटेगी, मगर केतु की स्थिति सेहत के लिए ढीली है।

मिथुन- 
आप अपने उत्साही तथा हिम्मती मन के कारण हर काम को हाथ में लेने का हौसला रखेंगे पर परेशानी रहेगी।

कर्क- 
सितारा पेट के लिए ठीक नहीं, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें।

सिंह- 
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी प्रति बढ़ी हुई अट्रैक्शन आपको किसी समय प्राब्लम में फंसा सकती है।

कन्या- 
सितारा चूंकि वीक है, इसलिए पूरी एहतियात रखने के बावजूद भी किसी न किसी कम्पलीकेशन के साथ वास्ता रहेगा।

तुला- 
आम सितारा स्ट्रांग, पैठ बनी रहेगी, रिलीजियस कामों तथा पौराणिक लिटरेचर पढऩे में जी लगा रहेगा।

वृश्चिक- 
जमीनी-जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छी रिटर्न देगी, मान-यश की प्राप्ति मगर राहू के कारण सेहत कुछ बिगड़ी सी रहेगी।

धनु-
कारोबारी सहयोगी, पार्टनर्ज को-आप्रेट करेंगे, तालमेल रखेंगे, सहयोग देंगे तथा ऐसा कुछ न करेंगे जो आपको पसंद न होगा।

मकर- 
व्यापार-कारोबार में लाभ, यत्न करने पर प्लाङ्क्षनग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, आम कामों में कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

कुम्भ- 
व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी तथा बेहतरी होगी।

मीन-
सितारा नुक्सान,  अपनी कोई पेमैंट न फंसने दें, सफर भी न करना ठीक रहेगा।