इस गोली से ठीक हो सकता है कोरोना, शुरू हुआ ट्रायल

कोविड-19 के शुरुआती दिनों में बोरोफिन के प्रय़ोग पर रोक लगा दी गई थी। तब फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा था कि ये दवा कोविड-19 रोगियों के संक्रमण को बढ़ा सकती है।

 

द सन में छपी रिपोर्ट के अनुसार, लंदन के गाइज एंड सेंट थॉमस हॉस्पिटल और किंग्स कॉलेज के चिकित्सकों की टीम का मानना है कि पेन किलर और एंटी इन्फ्लैमेटरी दवा इबुप्रोफेन कोविड-19 पीड़ितों की सांस लेने की समस्या में सुधार ला सकती है।

ब्रिटेन के कुछ चिकित्सकों को उम्मीद है कि बेहद सस्ती दवा से कोविड-19 रोगियों को राहत मिलेगी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत घटेगी।
ट्रायल के दौरान आधे कोरोना मरीजों को सामान्य इलाज के साथ-साथ बोरोफिन गोली दी जा रही है। हालांकि, डॉक्टरों ने तय किया है कि आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले बोरोफिन की जगह, इसी दवा का एक खास फॉर्मुलेशन ट्रायल के दौरान प्रयोग किया जाएगा।

इससे पहले जानवरों पर की गई स्टडी में ये सामने आया था कि इबुप्रोफीन दवा से कोरोना मरीजों के बचने की संभावना 80 फीसदी बढ़ सकती है। मेडिकल स्टीर पर बोरोफिन के एक टैबलेट की कीमत करीब एक रुपए है।

दर्द की एक बहुत सस्ती गोली बोरोफिन से कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की उम्मीद बढ़ रही है। ब्रिटेन के साइंटिस्टों ने कोविड-19 रोगियों पर इस दवा का ट्रायल शुरू कर दिया है।