ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही करीना कपूर, वायरल हुई ये तस्वीर

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आई थीं। फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया।

दूसरी बार मां बनने के बाद करीना फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। एक्ट्रेस अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म में करीना कपूर के साथ एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और विजय वर्मा (Vijay Varma) साथ नजर आएंगे। बता दें, जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो की किताब ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर ये फिल्म आधारित होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। फिल्म का पहला शेड्यूल दार्जिलिंग में शूट होगा और दूसरा मुंबई में मई के आखिर में शूट किया जायेगा। डायरेक्टर बारिश के मौसम से पहले ही मुंबई में शूटिंग खत्म करना चाहते हैं। महबूब स्टूडियो में शूटिंग के लिए सेट तैयार किया जायेगा। फिल्म का नाम अब तक तय नहीं हुआ है और इसकी कहानी मर्डर मिस्ट्री बेस्ड होगी। ये अगले साल मार्च में रिलीज की जाएगी।