गुरु रंधावा के साथ नजर आएँगी नेहा कक्कड़, शेयर की ये फोटो

अगर गुरु और नेहा के नए गाने ‘और प्यार करना है’ के बारे में बात करें तो वह बेहद धमाकेदार होने वाला है। इस गाने को लेकर दोनों के फैंस उत्साहित हैं।

गुरु रंधावा अब तक हिंदी मीडियम, सिमरन, तुम्हारी सुलु, सोनू के टीटू की स्वीटी, दिल जंगली, बधाई हो, साहो, अर्जुन पटियाला जैसी फिल्मों के लिए गाना गा चुके हैं। पॉलीवुड के अलावा गुरु रंधावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी वाह-वाही करवा चुके हैं।

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ जल्द एक रोमांटिक सॉन्ग में नजर आने वाले हैं। सॉन्ग से उन का फर्स्ट लुक सामने आया है। बता दें कि इस गाने का नाम ‘और प्यार करना है’ है। इस बात की जानकारी नेहा कक्कड़ और गुरु रंधावा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी है।