पुरानी बाइक्स खरीदने से पहले जान ले ये ख़ास बात, नहीं हो सकती है ये समस्या

पुरानी बाइक्स खरीदने वाले लोगों को हमेशा कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए. दरअसल पुरानी बाइक्स सरलता से कम मूल्य में मिल जाती हैं साथ ही ये बाइक्स ठीक-ठाक मेनटेन भी होती हैं.

ये बाइक्स आपको सरलता से औनलाइन साइट्स पर मिल जाती हैं. लेकिन आपको बाइक खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है. ये बातें आपको अच्छी बाइक्स दिलाने में बड़े कार्य आती हैं.

बाइक को स्टार्ट करके जरूर देखें

बाइक अगर अच्छी कंडीशन में होती हैं तो स्टार्ट होने के बाद इसका इंजन अच्छी आवाज़ करता है. ये आवाज़ बहुत ज्यादा धीमी होती है. इसलिए बाइक खरीदने से पहले हमेशा इसकी आवाज़ चेक करें.

इलेक्ट्रॉनिक कंसोल

अगर आपकी बाइक में इलेक्ट्रॉनिक कंसोल लगा है तो आपको इसे ऑन करके पूरी तरह से चेक कर लेना चाहिए, इससे पता चल जाता है की कंसोल पर दिखा रही सारी रीडिंग ठीक है.

माइलेज

हमेशा सेकेंड हैंड बाइक को चलाकर उसका माइलेज चेक कर लेना चाहिए. इससे आपको बाइक का असल माइलेज पता चल जाता है.

स्पीड

कई बार सेकेंड हैंड बाइक स्पीड नहीं पड़ती है ऐसे में आप बाइक खरीदने जा रहे हों तो आपको चलाकर इसकी स्पीड चेक कर लेनी चाहिए.