जम्मू कश्मीर में जारी हुआ ये ऑपरेशन, सेना ने सभाला मोर्चा…

कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी कि इस कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए हैं. दोनों की मौत उस वक्त हुई जब क्रॉस फायरिंग के दौरान आतंकी जिस घर में छिपे थे उसी में आग लग गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए एक आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर के तौर पर हुई है.

 

बताया गया कि सुरक्षाबलों ने गांव के एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स को सील कर दिया है ताकि आतंकी भागने ना पाएं. समाचार लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी था. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम  (Budgam)जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई.

पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बडगाम जिले के चदूरा इलाके के मोआचवाह में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली जिसके बाद सुरक्षा बलों ने घेरा डाला और खोज अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई.