वायरल हुआ सपना चौधरी का ये नया गाना, विडियो में दिखा देसी ठुमका

सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई साड़ी वाली तस्वीर शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं.

 

फोटो शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन भी मजेदार लिखा,’ नीला नीला चांद !’ बता दें कि सपना चौधरी हरियाणवी, पंजाबी और भोजपुरी सिनेमा में अपना परचम फहराने के कामयाब रही हैं. वह ‘बिग बॉस 12’ से घर-घर लोकप्रिय हो गई थीं. इस शो से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी.

इस नए गाने को हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार ने आवाज दी है. इस हरियाणवी सॉन्ग के लिरिक्स को मुकेश जज ने लिखा और म्यूजिक रांझा संगीत ने तैयार किया है.

वह मंच पर हो या पर्दे पर, लोग उनके डांस और वीडियोज को धड़ल्ले से देखते हैं. इससे पहले सपना चौधरी का एक और हरियाणवी सॉन्ग ‘नलका’ रिलीज हुआ था. इस गाने को रुचिका जांगिड़ और वीनू गौर ने गाया है. इसमें सपना चौधरी के साथ मोहित जांगड़ा एक्टिंग करते नजर आए थे.

सपना चौधरी नए गाने में चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रही हैं. वह गाने में हरियाणवी लुक में दिख रही हैं. वह ट्रेडिशनल हरयाणवी ड्रेस में कहर ढा रही हैं. इस गाने में सपना चौधरी, अमन जाजी के साथ एक्टिंग कर रही हैं.

सपना चौधरी और अमन जाजी की जोड़ी सभी को पसंद आ रही है. गाने में सपना का डांस भी लाजवाब है. फैंस सपना चौधरी को लेकर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. फैंस इस सॉन्ग की खूब तारीफ कर रहे हैं.

अपने दमदार डांस से सबको मोहने वालीं सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का नया गाना रिलीज हुआ है. सपना के नए गाने का नाम है- ‘पायल चांदी की (payal chandi ki).’ सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने को शेयर किया है.

सॉन्ग ‘पायल चांदी की’ में सपना का बेहद दिलचस्प रोल दिख रहा है. सोशल मीडिया पर उनके इस नए गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले सपना का हरियाणवी गाना ‘गुंडी’ (Gundi) सुर्खियां में रहा था.