3 मई के बाद देशभर में लागू होगा ये नया नियम, जानकर छूटे लोगो के पसीने

लॉकडाउन में मिल सकती है छूट गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में कई जिलों को राहत देने की बात भी कही है। ट्वीट के जरिए गृह मंत्रालय ने कहा कि नई गाइडलाइंस के बारे में आने वाले दिनों में सूचना दी जाएगी।

 

वहीं कहा कि 4 मई से कई जिलों में लॉकडाउन के नियमों में छूट दी जाएगी। इससे पहले गृह मंत्रालय ने फंसे प्रवासी मजदूर, छात्र, तीर्थयात्री और सैलानियों को अपने राज्य में वापस जाने की अनुमति दी गई।

मोदी सरकार ने लॉक डाउन में प्रवासी मजदूरों, रोगियों, छात्रों, पर्यटकों को छूट दी है। हालांकि ये समझना सबसे अधिक आवश्यक है कि ये छूट फंसे लोगों को नहीं बल्कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी गई है, उनको लाने और ले जाने के लिए। मतलब ये कि अगर आप फंसे है तो आप खुद नहीं जा सकते बल्कि आपके प्रदेश की सरकार इसका इंतजाम करेगी।

गृह मंत्रालय की ओर से दी गई खबर के अनुसार, सरकार की नई गाइडलाइंस लागू होने के बाद देश के कई जिलों में रियायतें मिलने के आसार हैं। 3 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन से पहले गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने ट्वीट कर ये खबर दी है।