मोनालिसा के इस नए लूक ने ढाया कहर , बार – बार लोग देख रहे तस्वीर

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाने के बाद टीवी (TV) की तरफ रुख करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) आए दिन अपने हुस्न के जादू से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. फैंस भी मोनालिसा (Monalisa Photo) की एक झलक पाने के लिए काफी बेताब रहते हैं.

ऐसे में मोनालिसा अपने उन्हें एंटरटेन करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं. मोनालिसा (Monalisa Social Media Account) सोशल मीडिया लवर हैं और अपनी (Monalisa Photo Video) फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर से मोनालिसा ने ऐसा ही कुछ किया है. मोनालिसा (Monalisa Latest Video) की एक लेटेस्ट वीडियो ने सोशल मीडया पर हड़कंप मचा दिया है.

मोनालिसा (Monalidsa Instagram) ने हाल ही में इंस्टाग्रॉम पर एक वीडियो शेयर की है. उस वीडियो में उनका अलग-अलग लुक देखने को मिल रहा है.

मोनालिसा (Monalisa Video) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम के रील फीचर से बनाया है जिसमें वो अपने ट्रेडिशनल लुक को बेहद ही खूबसूरती के संग फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.