माधुरी दीक्षित के इस नए लुक ने मचाया धमाल, देख फैंस हुए लट्टू

माधुरी ने डिजाइनर तरूण तहलियान की डिजाइन साड़ी पहनी थी. अगर आप इस साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको 1,24,900 रुपये खर्चने होंगे. इससे पहले भी माधुरी दीक्षित ब्लू और गोल्डन साड़ी में नजर आ चुकी हैं. इस साड़ी में वह बेहद सुंदर लग रही थीं.

इस साड़ी के ब्लाउज का डिजाइन और स्टाइल काफी अट्रेक्टिव था. साड़ी का ब्लाउज शियर फ्रेबिक से बना हुआ था. जिसके कंधे पर क्रॉप जैकेट जोड़ी गई थी. इस साड़ी के वेस्ट पर कढ़ाई की गई थी.

वैलवेट जैकेट साड़ी के सिंपल लुक में स्टाइल और ग्लैमर बढ़ाने का काम कर रहा था. इसके साथ टैन ब्राउन कलर की बेल्ट बनी है जो माधुरी के स्टाइल और कर्वी बॉडी को पूरी तरह कॉम्पलिमेंट कर रहा था.

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक साड़ी पहनें कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस साड़ी के किनारे पर गोल्डन कलर का बॉर्डर बनाया है. जिसे मैचिंग ब्लाउज के साथ ड्रेप किया है.

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की एक्टिंग का दीवाना तो हर कोई है. दिनों दिन माधुरी की खूबसूरती बढ़ती जा रही हैं.

उनके स्टाइल और ग्लैमर को देखकर उनकी उम्र का पता लगाना मुश्किल है. इन दिनों वह डांस दिवाने शो को जज कर रही हैं. उनकी अदाएं देख कर फैंस का दीवाना होना तो लाजमी है.