चिराग पासवान की पार्टी को मिला ये नया चुनाव चिन्ह, जन केआर चौक जाएंगे आप

लोजपा के चुनाव चिन्ह बंगला को निर्वाचन आयोग ने जब्त करने के बाद अब दोनों खेमों को नया चुनाव चिन्ह दे दिया है. चिराग पासवान और पशुपति पारस की पार्टी का नाम भी अब अलग-अलग तय हो गया है.

चुनाव आयोग ने चिराग और पशुपति पारस की पार्टी को अलग-अलग नाम और चुनाव चिन्ह दे दिया है. चिराग पासवान की पार्टी अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नाम से जानी जाएगी. उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी अब हेलिकॉप्टर होगा. वहीं पशुपति पारस की पार्टी का नाम राष्‍ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी होगा. उनको सिलाई मशीन का चुनाव चिह्न निर्वाचन आयोग ने दिया है.

लोजपा में चिराग और पारस गुट बनने के बाद पार्टी पर बर्चस्व का मामला तेज हो रहा था. दोनों खेमों के अपने-अपने दावे थे और दोनों लोजपा पर अपना अधिकार जमा रहे थे. इस बीच बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गयी जिसके बाद यह मामला और तूल पकड़ने लगा था कि लोजपा पर किसका अधिकार है. इसी बीच चुनाव आयोग ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए लोजपा के नाम और निशान को जब्त कर लिया था.