वेडिंग सीजन में लड़कियों की पहली पसंद बना यह नया ब्लाउज पैटर्न, जरुर देखे

टीवी शो हो या बॉलीवुड सेलेब की हाल ही हुई वेडिंग. आउटफिट में सबसे ज्यादा ट्रेंडी  डिजाइनर ब्लाउज के पैटर्न देखने को मिल रहे हैं. वेडिंग सीजन आने से पहले दुल्हन डिजाइनर, कैटेलॉग  बुटीक ब्लाउज डिजाइन करवा रही हैं. हाल ही सोनम कपूर ने भी अपनी वेडिंग पर ऑफ शोल्डर, फुल स्लीव्ज प्लेन ब्लैक ब्लाउज भी पहना था.

 

बैक नेक ब्लाउज
रिसेप्शन के अतिरिक्त विवाह का कोई भी फंक्शन हो यदि आप सिंपल साड़ी वियर करती हैं तो बैकलेस, कॉलर, केप ब्लाउज जैसे डिजाइनर ब्लाउज की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. पैच वर्क के ब्लाउज भी कई सिंपल साडिय़ों के साथ पहना जा सकता है. ऑल टाइम फ्लोरल, गोल्ड और सिल्वर कलर के प्लेन, डिजाइनर और हैवी वर्क ब्लाउज भी हर साड़ी पर पहने जा सकते हैं.

कॉन्ट्रास्ट डिजाइनर
पहले कि तरह महत्वपूर्ण नहीं कि जैसे प्रिंट, पैटर्न, फैब्रिक और डिजाइन की साड़ी हो वैसा ही ब्लाउज बनवाया जाए. आजकल लंबी लेंथ की साडिय़ों का चलन बढ़ गया है. इनके साथ कॉन्ट्रास्ट वाले डिजाइनर और एंटीक ब्लाउज को बहुत ज्यादा पहना जाने लगा है. कलर कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज सिले जाते हैं.

हाई नेक, एम्ब्रॉइड्री और हैवी वर्क ब्लाउज
ट्रेंडी  फैशनेबल ब्लाउज की बात करें तो हाई नेक ब्लाउज, एम्ब्रॉइड्री, हैवी वर्क वाले ब्लाउज का चलन बहुत ज्यादा है. ट्रेंडी  डिजाइनर ब्लाउज में स्लीव्ज पर भी एक्पेरिमेंट किए जा रहे हैं. इनमें हाफ, थ्री-फोर्थ  फुल लेंथ की स्लीव्ज वाले ब्लाउज को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है.