चीन ने की ये हरकत, भारतीय सीमा में दो बार…

इसके बाद 20 अप्रैल को दोबारा चीनी हेलिकॉप्टरों (Chinese Helicopter) ने उसी इलाके में फिर घुसपैठ की। उन्होंने बताया कि सीआईडी और अन्य इंटेलिजेंस एजेंसीज ने अपनी रिपोर्ट संबंधित अथॉरिटीज़ को सौंप दी है।

 

वहीं उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को चीनी हेलिकॉप्टर (Chinese Helicopter entered in india) जिले के संधो क्षेत्र में करीब 12-15 किलोमीटर तक अंदर घुस आए थे।

गौरतलब है कि लद्दाख के पेंगोंग सो सेक्टर में तीन स्थानों पर दोनों पक्षों के 250 से अधिक सैनिकों के बीच 5 और 6 मई को हिंसक झड़प हुई थी। दोनों तरफ से डंडे चले थे और पथराव हुआ था। गौरतलब है कि सूत्रों के मुताबिक इन झड़पों में कुछ अधिकारी और कई सैनिक घायल हुए थे।

कोरोना के संकटकाल में भी चीन अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहा है. आपको बता दें कि पिछले दिनों भारत और चीन की सेना में झड़प  हुए थी और अब लाहौल-स्पीति जिले के एसपी राजेश धर्मानी ने जो जानकारी दी है, इसके बाद से ही उससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है।