5-20 दिनों तक चेहरे पर ये मिल्क प्रोडक्ट लगाने से आपको मिलेगी सुंदर त्वचा

रोज-रोज पार्लर जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को भी बेहद नुकसान पहुंचाते हैं। यदि आप ज्यादा कुछ नहीं करना चाहतीं तो कोई बात नहीं, आज हम आपको बातएंगे बैठे-बिठाएं आप अपनी स्किन को गोरी और चमकदार कैसे बना सकती हैं।

तुलसी: इसे पीसकर इसका रस निकाल लें, एक चम्मच नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाने से झाइयां व काले धब्बे समाप्त होती हैं.  हल्दी: टैनिंग होने पर हल्दी को कच्चे दूध व नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
शहद: नींबू, शहद और नारियल ऑयल को एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 5 मिनट बाद चेहरा धो लें. स्कीन मुलायम होगी.
छाछ:15-20 दिनों तक लगातार छाछ से चेहरा धोने से दाग, धब्बे और टैनिंग दूर होती है. यह एक नेचुरल क्लिंजर है.
गुड़हल: इसके पेड़ की पत्तियों को पीस कर चेहरे पर लगाने से झुर्रियों की समस्या दूर होती है.