पश्चिम बंगाल में इस नेता को नहीं मिला हेलीकॉप्टर, ट्रेन से जाना पड़ा दिल्ली

पश्चिम बंगाल में प्रदेश के गवर्नर जगदीप धनखड़  ममता बनर्जी सरकार के बीच खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है गवर्नर की तरफ से भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रदेश सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग की गई थी

जिसकी अनुमति प्रदेश की ममता सरकार द्वारा नहीं दी गई इस बात के सामने आने के बाद ममता बनर्जी के कई मंत्रियों ने गवर्नर पर हमला कहा था

शुक्रवार शाम बर्दवान शहर में पहुंचे गवर्नर से जब पत्रकारों ने ममता बनर्जी के इन मंत्रियों के बयानों के बारे में सवाल किया तो गवर्नर जगदीप धनकड़ ने बोला कि ममता बनर्जी के भिन्न-भिन्न मंत्रियों के इस टिप्पणी पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता हूं  मुझे उम्मीद है कि प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी ही इन सभी के बयानों को सामूहिक तौर पर सुनकर मंथन करेंगी  उनपर नियंत्रण करेंगी

गवर्नर ने बोला कि, ”आज मैंने 700 किमी की यात्रा की है  राष्ट्रीय राजमार्ग की अवस्था तो बहुत ज्यादा अच्छी है, कहीं-कहीं प्रदेश में सड़क भी अच्छी है, किन्तु इस यात्रा के दौरान 100 किलोमीटर से अधिक का सफर कमर तोड़ देने वाली सड़क थी  इसमें मरम्मत की गुंजाइश है गवर्नर ने आगे बोला कि मेरे लिए एक ही संविधान है  मैं उसी संविधान के मुताबिक काम कर रहा हूं ”