इस देश में आई कोरोना की तीसरी लहर, लोगो का हुआ बुरा हाल…

चीन में पहली बार कोरोनावायरस सामने आने के बाद अमेरिका में अबतक कोरोना वायरस से 237,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. रॉयटर के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना की वजह से हर दिन होने वाली 11 मौतों में एक मौत अमेरिका में हो रही है.

अमेरिका में लगातार पांचवें दिन करीब 1,000 से ज्यादा मौते हुईं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद चार से छह हफ्ते तक मौतें भी बढ़ जाती हैं.

अमेरिका ने हाल ही में बताया कि करीब सात दिनों से रोजाना 105,600 मामले सामने आ रहे हैं. इन मामलों में करीब 29 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. अमेरिका में यह मामले भारत और फ्रांस के औसत मामलों से भी बहुत ज्यादा हैं. कोरोना के मामले में दोनों देश एशिया और यूरोप के दो सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है.

एक रॉयटर्स टैली के मुताबिक अमेरिका में शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड 131,420 मामले सामने आए. पिछले सात दिनों में चार गुना ज्यादा 100,000 से अधिक संक्रमित मामले सामने आए थे.

अमेरिका (US) में पिछले 10 दिनों में कोरोना (Corona) के एक लाख मामले सामने आए हैं, 293 दिन पहले वाशिंगटन में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था, उसके बाद से लगातार संक्रमित (Infected) लोगों की संख्या बढ़ रही है.

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की तीसरी लहर के बीच दुनियाभर के देशों में अमेरिका 10 मिलियम मामलों को पार कर चुका है. रविवार को जारी एक रॉयटर टैली के मुताबिक अमेरिका (US) दुनिया भर में पहला देश बन गया है, जहां कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Third Wave) के बीच 10 मिलियन मामले पार हो चुके हैं.