सुशांत की आत्महत्या को लेकर बीजेपी के इस नेता ने उठाया ये कदम, दिया ये बड़ा आदेश

उन्होंने लिखा है कि, ‘अगर बिहार पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के अप्राकृतिक मृत्यु की जांच करने को लेकर गंभीर है, तो CBI जाँच का कोई विकल्प नहीं है क्योंकि दो राज्यों की पुलिस एक ही क्राइम की भिन्न-भिन्न जाँच नहीं कर सकती। ‘

 

इसके बाद से इस मुद्दे की CBI जाँच की आसार बढ़ गई क्योंकि आमतौर पर एक ही मुद्दे की जाँच दो राज्यों की पुलिस नहीं करती है। सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर मामले की CBI जाँच कराने की बात कही है।

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने एक बार फिर मुद्दे की CBI जाँच कराने की बात कही है। एफआईआर में सुशांत के पिता ने प्यार में सुशांत को फंसाकर उसके पैसे निकालने व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। ये मुद्दा मुकदमा संख्या 241/20 में दर्ज है।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के कथित आत्महत्या के मुद्दे में तब बड़ा डेवलपमेंट हो गया जब सुशांत के पिता ने मंगलवार को पटना के राजीवनगर के थाने में एक्ट्रेस व सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा दी।