भारत में इस दिन लांच होगी टाटा अल्ट्रोज एएमटी, जानिए ये होगी कीमत

अल्ट्रोज एएमटी के प्रति लोगों के बढ़ते रूझान को देखते हुए टाटा मोटर्स के चुनिंदा डीलरों ने तो इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टाटा अल्ट्रोज के एएमटी वर्जन को अप्रैल 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है।

नेक्सन एसयूवी की तरह कंपनी अल्ट्रोज हैचबैक में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ एएमटी का विकल्प शामिल करेगी। टाटा अल्ट्रोज 1.2 लीटर बीएस6 पेट्रोल और 1.5 लीटर बीएस6 डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल इंजन की पावर 86 पीएस और टॉर्क 113 एनएम है। वहीं डीजल इंजन 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

मारुति और फोक्सवैगन ने जहां एक अप्रैल से अपनी डीजल कारें बंद करने की योजना बनाई है, वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डीजल इंजन वाली कारों की बिक्री जारी रखने की बात कही है।

इस क्रम में अब कंपनी अल्ट्रोज के पेट्रोल और डीजल इंजन को एएमटी गियरबॉक्स से लैस करने की योजना बना रहा है। अभी यह कार केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। जल्द ही इसमें एएमटी का विकल्प शामिल किया जाएगा।