कोरोना के खिलाफ भारत को मिली ये बड़ी कामयाबी, 90 प्रतिशत हुआ…मरीजो का…

आंकड़ों के मुताबिक जुलाई से सितंबर तक तीन महीने में 30 लाख लोगों की रिकवरी हुई. वहीं पिछले डेढ़ महीने में अब तक 70 लाख लोगों की रिकवरी हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मिले 50,129 मामलों में ज्यादातर 79 प्रतिशत 10 राज्यों में से हैं.

 

 

सबसे ज्यादा नए मरीजों के मामले में केरल ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है. एक तरफ जहां महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या लगातार घट रही है तो केरल में संक्रमत तेजी से फैल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में एक्टिव और ठीक हो चुके केसों के बीच लगातार गैप बढ़ रहा है. यह संख्या 64 लाख के अंतर को पार कर गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि किरोना से जान गंवाने लोगों की संख्या हजार से कम रही है. जबकि 2 अक्टूबर के बाद से यह आंकड़ा 1100 के स्तर से कम रहा है. सरकार के मुताबिक रिकवरी का 75 प्रतिशत 10 राज्यों से है.

भारत ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. देश में मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. वहीं मरीजों का रिकवरी रेट नए मरीजों से ज्यादा है.

देश में मरीजों के ठीक होने की रिकवरी दर 90 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 50,129 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं 62077 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. देश में अब 6 लाख 68 हजार 154 एक्टिव मामले हैं जो कुल संक्रमितों की संख्या का 8.50 प्रतिशत है, जबकि 70 लाख 78 हजार 123 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.