शराब को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, हटने जा रहा…

अभी 20% वैट होता है, इसे बढ़ाकर 25% किया जाएगा. बता दें कि 70% सेस खुदरा बिक्री (MRP) पर लगया गया था. इसे ि‍विशेष शुल्‍क के हटने के बाद दिल्‍ली में फिर से शराब सस्‍ती मिलने लगेगी. हालांकि, अभी तक इसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शराब पर लगी 70% विशेष कोरोना सेस को हटाने की घोषणा की. बता दें कि लॉकडाउन के कारण प्रदेश के खजाने पर प्रतिकूल असर पड़ा था.

हालात यहां तक पहुंच गए कि सरकारी कर्मचारी को वेतन देना भी मुश्किल लगने लगा था. इसे देखते हुए दिल्‍ली सरकार ने केंद्र से 5000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद भी मांगी थी.

देश की राजधानी और आसपास के इलाकों के सुरा प्रेमियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है. दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब पर लगी 70% विशेष कोरोना टैक्‍स को खत्‍म करने का फैसला किया है. यह 10 जून से प्रभावी होगा.

केजरीवाल सरकार ने शराब पर से 70% सेस वापस लेने का फैसला करने के साथ ही VAT बढ़ाने का ऐलान भी कर दिया. अब शराब पर 5% अतिरिक्‍त VAT वसूला जाएगा.