कोरोना को लेकर प्रियंका गांधी ने जनता से की ये बड़ी अपील, कहा- इस जंग को…

कोरोना वायरस संक्रमण के हालात उत्तर प्रदेश में बेकाबू हो गए है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना वायरस के 27 हजार 426 नए केस सामने आए हैं, जबकि 103 लोगों की मौत हुई है।

राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 6598 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा प्रयागराज में 1758, वाराणसी में 2344 और कानपुर में 1403 नए मामले सामने आए हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,11,835 है।

उन्‍होंने बताया कि बीते एक दिन में कुल 2,06,517 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,75,90,753 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इसमें 89,964 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई है। प्रदेश में कोरोना के 1,29,848 सक्रिय मामलों में से 66,528 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

देश में कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों से सुरक्षित रहने की अपील की है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्यारे देशवासियों, ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है।

हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी के चपेट में आ रहे हैं। आप सब से निवेदन है कि मास्क लगाएं एवं कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें। सावधानी व संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा।’

प्रियंका गांधी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार से निवेदन भी किया। प्रियंका गांधी ने कहा अपना समय, संसाधन और ऊर्जा इस त्रासदी को छुपाने, दबाने में लगाना व्यर्थ है। महामारी को रोकने, लोगों की जान बचाने, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाइए। यही वक्त की पुकार है।’

कोरोना वायरस महामारी की स्थिति प्रदेश में ही नहीं, देश में भी अब भयावह हो गई है। कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों ने मास्क लगाने और सुरक्षा संबंधी सभी निर्देश का पालन करने की अपील की है। साथ ही कहा, इस जंग को जीतना होगा। इससे पहले एक वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार से निवेदन भी किया।