जीरे का इस्तेमाल करने से मिलता है ये अनोखा लाभ

आइये, जानते हैं जीरे का स्क्रब कैसे तैयार किया जाता है और इसको चेहरे पर किसलिए और किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. पिंपल्स और ब्लैक-वाइट हेड्स दूर करने के लिए जीरा स्क्रब इस्तेमाल करने से मुहांसों और ब्लैक-वाइट हेड्स को दूर करने में मदद मिलती है.

जीरे में ऐंटिफंगल और ऐंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स और ब्लैक-वाइट हेड्स दूर करने के साथ ही किसी भी तरह के संक्रमण से चेहरे को बचाते हैं. चेहरे पर सूजन और लाली होने की दिक्कत भी जीरा स्क्रब के इस्तेमाल से दूर होती है.

जीरे (Cumin) का इस्तेमाल तो आप रोज़ ही तड़का लगाने के लिए करती होंगी. तो कभी हाज़मा (Digestion) सही करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया ही होगा लेकिन क्या कभी आपने जीरे को सौंदर्य संवारने के लिए आजमाया है और क्या आप स्किन पर इसके इस्तेमाल के फायदे जानते हैं?

अगर नहीं, तो बता दें कि सौंदर्य के लिए भी जीरे का इस्तेमाल उतना ही फायदेमंद है जितना स्वास्थ के लिए. जीरे का इस्तेमाल स्क्रब के ज़रिये स्किन पर किया जा सकता है जिसके कई फायदे हैं.