पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखेने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

 पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार यानी आज पेट्रोल के दाम में 0.15 पैसे की बढ़ोत्तरी। ऐसे में यह 98.80 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं डीजल का दाम भी 0.15 पैसे बढ़ा है। ऐसे में यह 89.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं तरल ईंधन के दाम बढ़ने से लोगों में दिन-ब-दिन बेचैनी बढ़ती जा रही है।

नए रेट के हिसाब से राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में भी पेट्रोल 107.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.48 पैसे प्रति लीटर है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के भाव में बढ़ोतरी और भारी भरकम टैक्‍स की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्‍तर पर हैं.

प्रमुख शहरों में फ्यूल के रेट

शहर  पेट्रोल (रुपये/लीटर)  डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली 101.49 88.92
मुंबई 107.52 96.48
कोलकाता 101.82 91.98
चेन्‍नई 99.20 93.52
नोएडा  98.79 89.49
बेंगलुरु 104.98 94.34
हैदराबाद 105.54 96.99
पटना 103.99 94.75
जयपुर 108.42 98.06
लखनऊ 98.56 89.29
गुरुग्राम 99.21 89.60
चंडीगढ़ 97.66 88.62

चीन में कोविड-19 के मामलों में गिरावट की खबर है. साथ ही मैक्सिको की खाड़ी में कच्चे तेल के उत्पादन में भारी कमी की वजह से इस सप्ताह के मंगलवार को कच्चे तेल का रेट ऊपर चढ़ गया. ब्रेंट क्रूड में तीन फीसदी की तेजी दर्ज की गई. ब्रेंट क्रूड प्रति बैरल पांच डॉलर महंगा होकर 71 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया. हालांकि, अभी तक भारत में इस बढ़ी हुई कीमतों का असर ईंधन की कीमतों पर नहीं दिखा है.

पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि लगातार दाम बढ़ने से बहुत से लोग कार छोड़कर दोपहिया वाहन इस्तेमाल करने लगे हैं। रोजाना पचास रुपये तक पेट्रोल खरीदने वाले दोपहिया वाहन चालक अब बहुत कम होते जा रहे हैं। जो लोग हर समय वाहन से आना जाना करते थे वे भी अब कार और बाइक पूलिंग कर रहे हैं।