यात्रियो के लिए आई ये बड़ी खबर , यूपी-बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें 25 तक रहेंगी निरस्त

छपरा-बलिया रेलखंड पर मरम्मत कार्य से कई ट्रेनें रद्द तो कई के बदले मार्ग से चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया रेलखंड पर मरम्मत कार्य शुरू होने जा रहा है।

दोहरीकरण कार्य को लेकर 17 से 25 दिसंबर के बीच कई ट्रेनें निरस्त, कई मार्ग परिवर्तन और कई ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी।

वहीं, उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के मुताबिक, गाड़ी नंबर 18201 (दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस) अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 15, 17 और 22 दिसंबर को दुर्ग से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18202 (नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस) 17, 19 और 24 दिसंबर को नौतनवा से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12549 (दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस) 14 और 21 दिसंबर को दुर्ग से निरस्त रहेगी। 12550 (जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस) 16 एवं 23 दिसंबर को जम्मू तवी से निरस्त रहेगी। 18203 (दुर्ग-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस) 14, 19 एवं 21 दिसंबर को दुर्ग से निरस्त रहेगी।

18204 (कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस) 15, 20 और 22 दिसंबर को कानपुर सेंट्रल से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22867 (दुर्ग-ह. निजामुद्दीन एक्सप्रेस) 17 दिसंबर को दुर्ग से निरस्त रहेगी। 22868 (ह. निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस) 18 दिसंबर को निजामुद्दीन से निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

-ट्रेन नंबर 15115 छपरा से दिल्ली, 18 दिसंबर को
-ट्रेन नंबर 15116 दिल्ली से छपरा, 19 दिसंबर को

यह ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी

-ट्रेन नंबर 04651 जयनगर से अमृतसर 17, 19 व 24 दिसंबर को बदले मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते जाएगी।
-ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर से जयनगर 17, 19, 22 व 24 दिसंबर को बदले मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते आएगी।