गन्ना किसानों के लिए आयी आई ये बड़ी खबर , 31 दिसंबर तक कर ले ये काम वरना…

शासन ने गन्ना किसानों के लिए ऑनलाइन घोषणापत्र भरने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है। सर्वर की गति धीमी होने अथवा मोबाइल या इंटरनेट की अच्छी जानकारी न होने से घोषणापत्र भरने से वंचित रह गए किसानों को अंतिम अवसर देते हुए यह फैसला किया गया है।

यह जानकारी प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन घोषणापत्र भरने की अंतिम तिथि को पूर्व में छह बार बढ़ाया जा चुका है।

जिसकी वजह से लगभग 99 प्रतिशत गन्ना किसान अपना ऑनलाइन घोषणापत्र भर चुके हैं। केवल एक प्रतिशत गन्ना किसान ही तकनीकी कारणों से घोषणा-पत्र भरने से वंचित रह गए हैं।

इन किसानों की सुविधा एवं विभाग के टोल-फ्री नंबर 1800-121-3203 पर गन्ना किसानों द्वारा लगातार किए जा रहे अनुरोध को देखते हुए घोषणापत्र भरने के लिए सात दिनों का एक और अवसर प्रदान करते हुए अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। घोषणापत्र न भरने वाले गन्ना किसानों को एसएमएस से गन्ना पर्ची प्राप्त नहीं होगी। सामान्य बढोत्तरी, उपज बढोत्तरी व अतिरिक्त सट्टा आदि की सुविधा भी नहीं मिलेगी।