पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ ये बड़ा बदलाव, नए रेट जानकर चौक उठे लोग

देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमत में आज 25 पैसे और डीजल में 27 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि की गई। दिल्ली और कोलकाता में पहली बार पेट्रोल का मूल्य 92 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। मुंबई में डीजल भी 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया।

देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल एवं डीजल राजस्‍थान के गंगानगर एवं मध्‍य प्रदेश के अनुपपूर में प्राप्त हो रहा है। गंगानगर में आज पेट्रोल का दाम 113.21 रुपये एवं डीज़ल 103.15 रुपये की दर से प्राप्त हो रहा है। वहीं अनुपपूर में आज पेट्रोल का दाम 112.78 रुपये तथा डीजल की कीमत 101.15 रुपये प्रति लीटर पर है।

अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम 25-25 पैसे बढ़कर क्रमश: 92.05 रुपये और 82.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।

देश के 17 प्रदेशों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर या इससे ऊपर जा चुका है। ये प्रदेश राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, लद्दाख, जम्‍मू एवं कश्‍मीर, ओड़‍िशा, तमिलनाडु, बिहार, केरल, पंजाब, सिक्किम, पुड्डुचेरी , दिल्‍ली तथा पश्चिम बंगाल है। भोपाल किसी भी प्रदेश की पहली राजधानी थी, जहां पेट्रोल का दाम 100 रुपये के पार पहुंचा था।