पेट्रोल और डीजल के कीमत मे हुआ ये बड़ा बदलाव , जाने क्या है नए दाम

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के बीच आज भी घरेलू खुदरा बाजार में तेल की कीमतें स्थिर रही हैं। तेल कंपनियों ने रविवार के लिये पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिये हैं और इसमें पिछले दिन के मुकाबले कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये लगातार 14वां दिन है जब तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बढ़त के लिहाज से सितंबर का महीना अभी तक ग्राहकों के लिये बेहतर ही साबित हुआ है, जब दो बार कीमतों में सीमित कटौती की गयी वहीं बाकी दिन कीमतें स्थिर रहीं। हालांकि कच्चे तेल का दबाव काफी बढ़ गया है, ऐसे में संकेत हैं कि अगर सरकार अपनी तरफ से कोई राहत जारी नहीं करती है तो पेट्रोल और डीजल में तेजी एक बार फिर देखने को मिलेगी।

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है, जिससे तेल कंपनियों पर दबाब भी बढ़ा है। बीते कारोबारी हफ्ते में कच्चे तेल की कीमतें 3 प्रतिशत बढ़ गयी हैं। हफ्ते के दौरान ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 3.3 प्रतिशत बढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है।

वहीं यूएस क्रूड फ्यूचर 3.2 प्रतिशत बढ़ा है। कीमतों में ये बढ़त गल्फ ऑफ मैक्सिकों से तेल उत्पादन पर हरीकेन के असर के बाद देखने को मिली है। हरीकेन की वजह से क्षेत्र में मौजूद ऑयल रिग्स से उत्पादन रोकना पड़ा था, जिससे सप्लाई पर असर है।