वाराणसी में सोने के दाम मे हुआ ये बड़ा बदलाव , नए रेट जानकर उड़े लोगो के होश

वाराणसी में 10 ग्राम सोने का भाव 49,190.0 रुपये रहा। कल की तुलना में आज 24 कैरेट सोना 10.0 रुपये गिरा, वहीं चांदी का भाव 63,080.0 रुपये रहा।

कल वाराणसी 10 ग्राम सोने का भाव 49,190.0 रुपये और चांदी का भाव 63,080.0 रुपये प्रति किलो रहा। सर्राफा बाजार से सोने की चीजें खरीदते समय लोगों को बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है।

मसलन सोने की शुद्धता को लेकर अक्सर लोग गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं और कई मामलों में ज्वैलर ही लोगों को बेवकूफ बना देते हैं। सोना खरीदते समय हालमार्क ज्वैलरी खरीदने से आप धोखा खाने से बच सकते हैं।

हॉलमार्क वाले आभूषण खरीदने पर नकली सोना मिलने का चांस कम रहता है। हॉलमार्क वाले आभूषण बेचने पर ज्वेलर्स डिप्रेसिएशन कॉस्ट नहीं काटते हैं। आप जब भी अपने गहने को बेचने जाएंगे तो हॉलमार्क होने से इसका वाजिब दाम मिल सकेगा।

बीआईएस रजिस्टर्ड सेंटर से कराई गई हॉलमार्किंग के तहत गहनों के हर पीस पर 5 तरह के मार्क छापे जाते हैं। पहला बीआईएस का लोगो, दूसरा फिटनेस नंबर यानी कैरेट का संकेत, तीसरा मार्किंग सेंटर का लोगो, चौथा वर्ष कोड और पांचवां बेचने वाले जूलर का लोगो या ट्रेड मार्क।