भारत और नेपाल के बीच आज हुआ ये बड़ा समझौता , नक्शे को लेकर…

हाल के दिनों में भारत के साथ रिश्तों में नेपाल की तल्खी तब बढ़ गई जब लिपुलेख,कालापानी और लिम्पुयाधारा को ने नक्शे में पेश करके अपनी दावेदारी इस छोटे से देश ने ठोंक दी थी।

 

नेपाल ने यह कदम तब उठाया जब लिपुलेख में भारत ने 8 मई को केलाश मानसरोवर यात्रा को आसान बनाने के लिये एक सड़क निर्माण कराया। जिस पर गहरी आपत्ति जाहिर करते हुए नेपाल ने कहा कि भारत 1816 के सुगौली संधि का उल्लंघन कर रहा है।

दरअसल पिछले कुछ समय से भारत और नेपाल के बीच नक्शे को लेकर विवाद खबरों में था, इस समझौते से विवा खत्म होता दिख रहा है। इस समझौते को लेकर भारतीय मिशन ने बताया कि भारत नेपाल के 7 जिलों में 56 उच्चतर माध्यमिक विधालयों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

उसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों मेंतनातनी देखी गई।भारत और नेपाल के न बीच आज एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके अनुसार भारत द्वारा नेपाल के 7 जिलों में स्कूलों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इस समझौते के अनुसार नेपाल के इन 7 जिलों में कुल 56 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।