ये होम मेड स्क्रब आपके पैरों को बनाएगा सॉफ्ट और सुन्दर, यहाँ देखे इसे बनाने का तरीका

गर्मियों में स्टाइलिश ड्रेसेस के साथ सैंडल्स, हाई हील्स आदि फुटवियर्स पहने जाते हैं जो देखने में काफी सुदंर लगते हैं। लेकिन ये दिखने में भी तभी अच्छे लगते हैं जब पैर खूबसूरत हों

शिया बटर या नारियल तेल पैरों को मुलायम रखने के लिए बेहद उपयोगी है। इन्हें बराबर मात्रा में मिलाकर पैरों में लगा सकती हैं। बेहतर होगा कि रात में पैरों में ये मिश्रण लगाएं और कॉटन के मोजे पहनकर सो जाएं।

इससे रातभर पैरों को भरपूर नमी मिलेगी। जिससे दरारें खत्म हो जाती हैं और फटी एड़ियों की समस्या भी नहीं रहती।नहाते वक्त पैर थोड़ी देर के लिए गर्म पानी में डालकर रखें। इससे पैरों की डेड स्किन मुलायम पड़ जाती है।

इसके बाद प्यूमिक स्टोन से पैरों क सफाई करें। एड़ियों को रगड़ें, जिससे एड़ियों की डेड स्किन आसानी से हट जाती है। नमक, चीनी आदि से तैयार किए गए स्क्रब से मिनटों में पैर साफ-सुथरे नजर आएंगे।